विधायक मद की योजना में गड़बड़ी की शिकायत
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रढि़या पंचायत स्थित गौरा गांव में सिंचाई कूप में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीण बबलू यादव ने डीसी से की है. बबलू के अनुसार गौरा मौजा में दाग नंबर 378 में तत्कालीन विधायक सुरेश पासवान की मद से सिंचाई कूप मरम्मत का कार्य हो रहा है. इस कार्य में घटिया स्तर […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रढि़या पंचायत स्थित गौरा गांव में सिंचाई कूप में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीण बबलू यादव ने डीसी से की है. बबलू के अनुसार गौरा मौजा में दाग नंबर 378 में तत्कालीन विधायक सुरेश पासवान की मद से सिंचाई कूप मरम्मत का कार्य हो रहा है. इस कार्य में घटिया स्तर का ईंट का प्रयोग हो रहा है. 50 हजार की इस योजना में लाभुक समिति का गठन भी गुप्त ढंग से कर लिया गया है. बबलू ने डीसी से जांच कराने की मांग की है.