मोहनपुर में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति पर धन्यवाद

देवघर : बजट में मोहनपुर में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति दिये जाने पर भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी,राजेश गुप्ता, किरण मोदी, गणेश राय व युवा नेता योगेश मंडल आदि ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधायक नारायण दास को धन्यवाद दिया है. मिस्टी ने कहा कि देवघर-दुमका रोड में आय दिन दुर्घटनाओं में इलाज के अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:04 PM

देवघर : बजट में मोहनपुर में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति दिये जाने पर भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी,राजेश गुप्ता, किरण मोदी, गणेश राय व युवा नेता योगेश मंडल आदि ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधायक नारायण दास को धन्यवाद दिया है. मिस्टी ने कहा कि देवघर-दुमका रोड में आय दिन दुर्घटनाओं में इलाज के अभाव में लोगों की जान चली जाती है. ट्रॉमा सेंटर बनने से लोगों का समय पर इलाज हो पायेगा. यह सरकार का जनहित में उठाये गये कदम है.