फोटो संजीव के फोल्डर में -रात्रि साढ़े नौ बजे भगवान हरि पहुंचे शिव से मिलने गर्भ-गृह-शाम सात बजे हरि की निकली शोभा यात्रा-आजाद चौक के निकट हुआ होलिका दहन-राधा-कृष्ण बैठे दोल मंच पर-भक्तों ने झुलाया भगवान का झूलासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में गुरुवार पांच मार्च को होली के अवसर पर हरि का हर से मिलन हुआ. इस दृश्य को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों भक्त शाम होते ही बाबा मंदिर पहुंचने लगे. भक्तों से बाबा मंदिर परिसर पट गया. शाम सात बजे भगवान हरि अपने वेदी से निकले. इसमें पुजारी विद्यानंद झा व भोला श्रृंगारी राधा-कृष्ण की प्रतिमा को डोली पर विधिवत रखा. इस अवसर पर भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी. यह मंदिर परिसर के पश्चिम दरवाजा से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए आजाद चौक स्थित दोल मंच पहंुचे. वहां भक्तों ने राधा-कृष्ण को झूला पर झुलाया. भ्रमण के दौरान जगह-जगह भगवान की विशेष पूजा की गयी. भोग लगाया गया. रात्रि नौ बजे फाग डोल पर आचार्य पं दुर्गा प्रसाद व पुजारी भोला श्रृंगारी ने होलिका पूजा की. इसके उपरांत रात नौ बजे परंपरा अनुसार होलिका दहन किया गया. पुन: मुख्य बाजार होते हुए मंदिर आये. रात्रि साढ़े नौ बजे भगवान हरि जी बाबा के गर्भ-गृह आये. वहां हर के साथ हरि का मिलन हुआ. इस अलौकिक मौके पर भक्तों ने भगवान पर अबीर-गुलाल चढ़ाये. भगवान शिव व हरि का जयकारा लगाये. इसे सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, सोना सिन्हा, संतोष कुमार, हरि पांडेय, अरुण राउत, प्रदीप झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
हरि-हर मिलन से मंदिर में बही भक्ति की गंगा
फोटो संजीव के फोल्डर में -रात्रि साढ़े नौ बजे भगवान हरि पहुंचे शिव से मिलने गर्भ-गृह-शाम सात बजे हरि की निकली शोभा यात्रा-आजाद चौक के निकट हुआ होलिका दहन-राधा-कृष्ण बैठे दोल मंच पर-भक्तों ने झुलाया भगवान का झूलासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में गुरुवार पांच मार्च को होली के अवसर पर हरि का हर से मिलन हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement