जसीडीह : धूमधाम व हर्षोल्लास से मनी होली
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहशहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. गुरुवार को जगह-जगह होलिका दहन किया गया, वहीं कई जगहों में मटका फोड़ कर गीत-संगीत के बीच नाच-गान कर खुशी मनायी गयी. साथ ही महिला सहित पुरुषों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहशहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. गुरुवार को जगह-जगह होलिका दहन किया गया, वहीं कई जगहों में मटका फोड़ कर गीत-संगीत के बीच नाच-गान कर खुशी मनायी गयी. साथ ही महिला सहित पुरुषों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की शुभकामना दी. इस अवसर पर रूइया धर्मशाला परिसर के मैदान में भव्य होलिका दहन के साथ डे-नाइट वॉलीबॉल का आयोजन किया गया. वहीं धर्मपुर मुहल्ला, हरिजन टोला, सिमरिया, रोहिणी आदि क्षेत्रों में भी होली दहन किया गया. शुक्रवार को धर्मपुर मुहल्ला, कालीपुर आदि स्थानों में मटका टांग कर तथा होली गीत की धुन पर घंटों लोगों ने नृत्य किया. लोग घर-घर जाकर एक-दूसरे को रंग व अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने ढोल, मांदर व झाल पर होली गीत गाकर जम कर आनंद उठाया.