नौ किरायादारों पर एसडीएम कोर्ट में मुकदमा
– पाठक धर्मशाला परिसर के हैं किरायेदारविधि संवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित पाठक धर्मशाला कैंपस के नौ किरायेदारों पर एसडीएम देवघर की अदालत में मुकदमा बीए केस नंबर 3/15 दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर हुआ है. इसमें दर्शाया गया है कि इस परिक्षेत्र […]
– पाठक धर्मशाला परिसर के हैं किरायेदारविधि संवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित पाठक धर्मशाला कैंपस के नौ किरायेदारों पर एसडीएम देवघर की अदालत में मुकदमा बीए केस नंबर 3/15 दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर हुआ है. इसमें दर्शाया गया है कि इस परिक्षेत्र में नौ किरायेदारों द्वारा किराया की राशि सरकार को भुगतान नहीं किया है जिन्हें खाली कराने के लिए केस किया गया है. पुलिस प्रतिवेदन पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गयी है.किरायेदार व बकाया राशिसुशील चरण मिश्र (60,910 रुपये), संदीप कुमार (25,786 रुपये), घनश्याम मिश्र (15786 रुपये), सुभाष कुमार खवाड़े (18118 रुपये), श्याम लाल परिहस्त (36,516 रुपये), हरि राम मिश्र (31,686 रुपये), इलाहाबाद बैंक (19,264 रुपये), हरिनारायण झा (60,606 रुपये) तथा सुबोध परिहस्त (11,404 रुपये)