श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कई ठेकेदारों पर मुकदमा ठोंका

-श्रम कानून के उल्लंघन का है आरोपविधि संवाददाता, देवघरश्रम कानून के विपरीत कार्य करने का मामला जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र व रेलवे स्टेशन में जांच के क्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने पाया है और मुकदमा किया गया है. केंद्रीय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धनबाद श्रद्धा श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर जीओसीआर नंबर 58/15 दर्ज हुआ है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

-श्रम कानून के उल्लंघन का है आरोपविधि संवाददाता, देवघरश्रम कानून के विपरीत कार्य करने का मामला जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र व रेलवे स्टेशन में जांच के क्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने पाया है और मुकदमा किया गया है. केंद्रीय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धनबाद श्रद्धा श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर जीओसीआर नंबर 58/15 दर्ज हुआ है. इसमें केमट्रोलस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डाइरेक्टर के नंद कुमार व दीपक कुमार को आरोपित किया है. दूसरा मामला जीओसीआर नंबर 57/15 के एन एसोसिएट के प्रतिनिधि विनीत मेहरोत्रा को आरोपित किया है. जसीडीह स्थित आइओसीएल में प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि श्रम कानून के प्रतिकूल कार्य करा रहे थे. इसी प्रकार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम उल्लंघन के पांच मामले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन टोप्पो के प्रतिवेदन पर हुआ है. जीओसीआर नंबर 56/15 का आरोपित विश्वजीत दे जो रेलवे स्टेशन जसीडीह में सफाई का कांट्रेक्टर है, को बनाया है. जीओसीआर नंबर 54/15 का आरोपित राजीव कुमार सिंह, जीओसीआर संख्या 55/15 का आरोपित अमित प्रियदर्शी, जीओसीआर संख्या 53/15 का आरोपित अपूर्वा स्वैन तथा जीओसीआर संख्या 52/15 का आरोपित शैलेंद्र नाथ सिन्हा को बनाया है. इन सबों के विरुद्ध एसडीजेएम देवघर की अदालत में संज्ञान ले लिया गया है और सम्मन जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version