रिखियापीठ में विदेशियों ने मनायी होली
फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठ होली के अवसर पर रिखियापीठ में अनुष्ठान हुआ. शुक्रवार की सुबह स्वामी सत्संगीजी द्वारा पादुका पूजन किया व अबीर-गुलाल लगाया गया. उसके बाद सभी शिष्यों ने गुरु पादुका में अबीर-गुलाल लगाया. रिखिया की कन्या-बटुकों ने स्वामी सत्संगी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. कन्याओं ने […]
फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठ होली के अवसर पर रिखियापीठ में अनुष्ठान हुआ. शुक्रवार की सुबह स्वामी सत्संगीजी द्वारा पादुका पूजन किया व अबीर-गुलाल लगाया गया. उसके बाद सभी शिष्यों ने गुरु पादुका में अबीर-गुलाल लगाया. रिखिया की कन्या-बटुकों ने स्वामी सत्संगी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. कन्याओं ने कीर्तन से राधा-कृष्ण की भक्ति की. उसके बाद विदेशों से आये शिष्यों ने कन्या-बटुक व भारत के लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली के रंग में रंग गये. विदेशी होली के कीर्तनों में भी खुब झूमे. स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि देश-विदेश से आये लोग रिखिया में रंग-गुलाल से भरा यह खुशियां साथ लेकर जायेंगे.