घटना को लेकर प्रशासन भी रहा परेशान

भाजपा के ही दो गुट आपस में भीड़ जाने के बाद प्रशासन भी दिन भर पशोपेश व परेशान रही. पार्टी के नगर अध्यक्ष अवनी भूषण जहां प्रदेश के मंत्री के समर्थक माने जाते हैं. वहीं नप अध्यक्ष संजय यादव पार्टी सांसद के समर्थक बताये जाते हैं. पूर्व से ही दोनों गुटों में खींचतान चली आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:04 PM

भाजपा के ही दो गुट आपस में भीड़ जाने के बाद प्रशासन भी दिन भर पशोपेश व परेशान रही. पार्टी के नगर अध्यक्ष अवनी भूषण जहां प्रदेश के मंत्री के समर्थक माने जाते हैं. वहीं नप अध्यक्ष संजय यादव पार्टी सांसद के समर्थक बताये जाते हैं. पूर्व से ही दोनों गुटों में खींचतान चली आ रही थी. घटना के बाद दोनों ही गुटों के समर्थकों ने थाना में जमकर हो हंगामा किया. दोनों ही एक ही राजनीतिक दल के समर्थक होने के कारण पुलिस भी परेशान रही. थाना में घंटों तक नप अध्यक्ष को रखा घटना के बाद पुलिस ने नप अध्यक्ष को पांच घंटे तक थाना में बैठा कर रखा. इधर मामले की गंभीरता और थाना में बवाल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन भी मधुपुर थाना पहंुचे व दोनों पक्षों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने होली पर्व के मद्देनजर दो दिनों तक लोगों से समय मांगते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद भीड़ थाना से हटी. पुलिस ने नप अध्यक्ष को भी शाम को घर जाने दिया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर वज्र वाहन व आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगा लिया. बताया जाता है कि अवनी भूषण के घर में घुस कर मारपीट से आधे घंटे पूर्व गांधी चौक में दोनों के बीच नोक-झोंक व हाथापाई भी हुई थी.