profilePicture

मंत्री सुरेश पासवान फहरायेंगे तिरंगा

देवघर: सूबे के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर स्टेडियम देवघर में तिरंगा फहरायेंगे. परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट का सलामी लेंगे. साथ ही जिले की जनता को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दी. इधर, प्रशासनिक स्तर पर समारोह की तैयारी पूरी कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 8:24 AM

देवघर: सूबे के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर स्टेडियम देवघर में तिरंगा फहरायेंगे. परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट का सलामी लेंगे. साथ ही जिले की जनता को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दी. इधर, प्रशासनिक स्तर पर समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

समारोह में पुलिस जवानों के साथ-साथ चुनिंदे स्कूलों के एनसीसी एवं स्कॉउट एंड गाइड कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा. साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएंआकर्षक करतब दिखायेंगे. समारोह में पुलिस-प्रशासन के सभी आलाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे.

उधर, नगर स्टेडियम में परेड पूर्वाभ्यास का फाइनल निरीक्षण एसपी प्रभात कुमार ने किया. मौके पर एसपी ने तिरंगा फहराकर सलामी दी. इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया. वहीं परेड में शामिल टुकड़ियों से सलामी ली. परेड पूर्वाभ्यास में जिला बल, गृहरक्षक, महिला बटालियन, एनसीसी, आरके मिशन, आरके मिशन की बैंड, संत फ्रांसिस स्कूल की छात्राएं, छात्र व रेड रोज स्कूल की टुकड़ियां शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version