सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूल व संस्थाओं का चयन
देवघर: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मंगलवार सुबह 11 बजे आरमित्र प्लस टू स्कूल परिसर में दर्जन भर से अधिक स्कूल व संस्थाओं ने इसके लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें जज की भूमिका पूरण शंकर फल्हारी, अनंत मिश्र, […]
देवघर: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मंगलवार सुबह 11 बजे आरमित्र प्लस टू स्कूल परिसर में दर्जन भर से अधिक स्कूल व संस्थाओं ने इसके लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें जज की भूमिका पूरण शंकर फल्हारी, अनंत मिश्र, अभिषेक सूर्य व आरसी सिन्हा ने निभायी. वहीं निर्णायक में राम सेवक गुंजन रहे.
सभी चयनित स्कूल के विद्यार्थियों व कलाकारों को 15 अगस्त संध्या छह बजे से आरमित्र प्सल टू के सांस्कृतिक कार्यक्रम में निधार्रित कार्यक्रम प्रस्तुत करना है. वहीं बैंड पर सिर्फ देशभक्ति गीत की ही प्रस्तुती होगी.
चयनित स्कूल व संस्था:संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, मैत्रेय किड्स, बचपन प्ले स्कूल, एसकेपी विद्या बिहार, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, देवघर सेंट्रल स्कूल, रेड रोज स्कूल, अशोका मिशन, जसीडीह पब्लिक स्कूल, सनराइज द्वारिका स्कूल, परिहस्त कत्थक केंद्र, बुगी-वुगी डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस का चयन हुआ है.