सरकारी कार्यालय में छायी रही होली की खुमारी
फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरहोली की छुट्टी के बाद शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय खुल गये थे, लेकिन समाहरणालय व विकास भवन के कई दफ्तरों में होली की खुमारी का असर देखा गया. डीसी अमीत कुमार तो नियमित रुप से अपने कार्यालय पहुंचे, जबकि कई पदाधिकारियों का चेंबर तो खुला था लेकिन कुरसियां खाली पड़ी […]
फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरहोली की छुट्टी के बाद शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय खुल गये थे, लेकिन समाहरणालय व विकास भवन के कई दफ्तरों में होली की खुमारी का असर देखा गया. डीसी अमीत कुमार तो नियमित रुप से अपने कार्यालय पहुंचे, जबकि कई पदाधिकारियों का चेंबर तो खुला था लेकिन कुरसियां खाली पड़ी हुई थी. कुछ सरकारी कार्यालय में तो बाबुओं की भी कुरसियां खाली थी. होली की छुट्टी के बाद कार्यालय सूना-सूना रहा.