देवघर: पाठक धर्मशाला सहित शहर के सभी धर्मशालाओं को बचाने के लिये अन्न जल त्याग कर लगातार 72 घंटे तक अनशन पर बैठे प्रभु शंकर मिश्र (बबलू बाबा) का अनशन श्रम मंत्री राज पलिवार सहित पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री ने जूस पिलाकर तोड़वाया.
गुरुवार को मंदिर प्रभारी बीके झा से श्रम मंत्री के सामने बबलू बाबा ने धर्मशाला का नाम बदल कर सुविधा केंद्र व प्रथम व द्वितीय तल पर यात्री सुविधा के अलावे सामाजिक गतिविधि हो, नीचे में किसी तरह की दुकान न हो जैसे मौखिक आश्वान मिलने के बाद अनशन तोड़वाया गया. अनशन तोड़ते ही मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने समाज सेवी बबलू बाबा जिंदाबाद व बाबा भोले का जयकारा लगाते रहे. मंत्री ने भी सभी प्रकार के धार्मिक गतिविधियों पर सरकार के द्वारा विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया.
झारखंड सरकार से भी की कई मांग : बबलू बाबा ने श्रम मंत्री के माध्यम से मंदिर से संबंधित कई मांग सरकार तक पहुंचाया. श्री मिश्र ने मुख्य रूप से बोर्ड के गठन से लेकर अबतक इसके कार्यो की समीक्षा, बोर्ड में वर्षो से जमे अधिकारियों को हटाने की मांग, व बोर्ड ने अब तक कितने कल्याणकारी कार्य किये, कितना आय हुआ, किताना खर्च किया सभी को सीबीआइ अथवा निगरानी से जांच करने की मांग के अलावे बोर्ड में पारदर्शिता की व्यवस्था कराने के लिये सरकार को हाई कोर्ट जाने की मांग की. सभी बातों को सुनने के बाद मंत्री जी ने सभी बातों को सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से रखने का आश्वासन दिया.
