गणित विषय के लिए आवश्यक टिप्स
फोटो जैकब थॉमस के नाम से सिटी में है.जैकब थॉमसगणित/भौतिकी शिक्षकसंत फ्रांसिस स्कूल देवघर.————-विषय : गणितअंक: 80समय: 2.30 घंटा————-संवाददाता, देवघर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) वार्षिक 10वीं में नौ मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी. निर्धारित ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 80 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षार्थी आवश्यक टिप्स पर […]
फोटो जैकब थॉमस के नाम से सिटी में है.जैकब थॉमसगणित/भौतिकी शिक्षकसंत फ्रांसिस स्कूल देवघर.————-विषय : गणितअंक: 80समय: 2.30 घंटा————-संवाददाता, देवघर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) वार्षिक 10वीं में नौ मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी. निर्धारित ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 80 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षार्थी आवश्यक टिप्स पर ध्यान देते हुए परीक्षा में प्रश्नों को हल करेंगे तो बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं. परीक्षा में पहले पंद्रह मिनट में परीक्षार्थी सेक्शन-बी के प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े. इसके चार प्रश्न सर्वाधिक अंक वाला होता है. प्रोबलिटी के प्रश्नों में फॉर्मुला लिखना अनिवार्य होता है. इसी प्रकार ग्राफ पेज में सबसे ऊपर राइट साइड में स्केल लिखना अनिवार्य है. ज्योमिट्री के प्रश्नों के उत्तर में रिजन लिखना जरूरी है. गणित प्रश्नों का रफ वर्क उत्तर पुस्तिका में निर्धारित जगहों पर ही करें.