दो दिवसीय सत्संग संपन्न
फोटो दिनकर के फोल्डर में -दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघर कास्टर टाउन में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय सत्संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें देवघर सहित आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में महर्षि मेंहीं के अनुयायी शामिल हुए. इससे पूरा कथास्थल […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में -दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघर कास्टर टाउन में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय सत्संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें देवघर सहित आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में महर्षि मेंहीं के अनुयायी शामिल हुए. इससे पूरा कथास्थल पट गया. कार्यक्रम दो चरणों में संचालित हुआ. इसमें महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से आये महर्षि मेंहीं के परम शिष्य स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने दो दिनों तक सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला. इसे सुन कर अनुयायी काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि सत्संग से जन्म-जन्म के पाप कट जाते हैं. यह मोक्ष पाने का सरल रास्ता है. पुराणों में भगवान शिव, भगवान हरि के भी सतसंग में श्रवण करने के प्रमाण मिले हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद सुल्तानियां, पुरुषोत्तम वर्णवाल, रामदेव वर्णवाल, रघुवीर सिंह, दिनेश वर्णवाल, सुनील साह, लक्ष्मण वर्णवाल, सुधीर कुमार, गणेश वर्णवाल, रमेश वर्णवाल, श्रीकांत यादव, महादेव यादव, सुजीत वर्णवाल, संगीता अग्रवाल, मीरा सुल्तानिया, अनिता वर्णवाल, कामता सुल्तालिया आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.