अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर
फोटो संजीव में कैप्सन : उद्घाटन समारोह में मंचासीन जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, सीएस व जिप सदस्य व अन्य. – आठ प्रखंडों की सहियाओं को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र संवाददाता, देवघर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में एक समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सहियाओं को प्रशस्ति […]
फोटो संजीव में कैप्सन : उद्घाटन समारोह में मंचासीन जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, सीएस व जिप सदस्य व अन्य. – आठ प्रखंडों की सहियाओं को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र संवाददाता, देवघर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में एक समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सहियाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया. सदर अस्पताल परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सहियाओं को सम्मानित किया गया. इनमें आठ प्रखंडों की क्रमश: पालोजोरी की मीना देवी, मधुपुर की रेहाना खातून, देवीपुर की रुक्मणी देवी, पालोजोरी की जियामनी देवी, देवघर की उर्मिला देवी, सारवां की पुष्पा देवी, मोहनपुर की रीना देवी व करौैं की शांति देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिप सदस्य प्रमोद सिंह, सीविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर कुमार, बैद्यनाथधाम रेल पीपी प्रभारी माधुरी मिश्रा, सहिया को-ओर्डिनेटर आरिफ हैदर, डीएएम रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.