इंदिरा आवास का छत गिरा, बाल-बाल बचे लोग
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. कुंडा थानांतर्गत कोरियासा में वर्षों पूर्व बने महबतिया देवी के इंदिरा आवास का जर्जर छत अचानक गिर गया. घटना में गृहस्वामी महबतिया घायल हो गयी. उसके पैर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि घर के बच्चे सहित अन्य परिजन बाल-बाल बच गये. उनलोगों के पास इलाज के लिये पैसा भी […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. कुंडा थानांतर्गत कोरियासा में वर्षों पूर्व बने महबतिया देवी के इंदिरा आवास का जर्जर छत अचानक गिर गया. घटना में गृहस्वामी महबतिया घायल हो गयी. उसके पैर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि घर के बच्चे सहित अन्य परिजन बाल-बाल बच गये. उनलोगों के पास इलाज के लिये पैसा भी नहीं था इसलिये घर में महबतिया घायल अवस्था में पड़ी थी. किसी तरह घटना की जानकारी कुंडा थाने को मिली तो रात में थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित एएसआइ एमएन दुबे सशस्त्र बलों के साथ महबतिया देवी के घर पहुंचे. उसे इलाज के लिये अस्पताल लाया. पुलिस के सामने महबतिया ने बताया कि घर की छत जर्जर होने को लेकर वह वार्ड पार्षद से भी कुछ दिन पूर्व मिलने पहुंची थी. बावजूद किसी ने उसकी सुधि नहीं ली थी.