profilePicture

एकेएसडी रेसिडेंसियल स्कूल में विधायक हुए सम्मानित

फोटो : अमरनाथ में स्कूल के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित त्रिकुट पहाड़ के समीप सिंहरायडीह गांव में अनिल कुमार शकुंतला देवी (एकेएसडी) रेसिडेंसियल स्कूल में रविवार को विधायक नारायण दास का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक पालन कुमार झा व प्राचार्या मधुमाला झा ने शॉल भेंटकर विधायक को सम्मानित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

फोटो : अमरनाथ में स्कूल के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित त्रिकुट पहाड़ के समीप सिंहरायडीह गांव में अनिल कुमार शकुंतला देवी (एकेएसडी) रेसिडेंसियल स्कूल में रविवार को विधायक नारायण दास का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक पालन कुमार झा व प्राचार्या मधुमाला झा ने शॉल भेंटकर विधायक को सम्मानित किया. इस दौरान विधायक स्कूल के बच्चों से मिले व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की. विधायक ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में प्रकृति की गोद में शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है. यह सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रशासनिक सुविधा की आवश्यकता है. इस अवसर पर मुखिया कुसमी देवी, चितरंजन झा, पंचानन यादव, पीताम्बर सिंह, मनोज मंडल, नेहा, अंकिता समेत स्कूल के अन्य शिक्षक थे.

Next Article

Exit mobile version