भवन प्रमंडल के प्रधान सचिव आज साहिबगंज में

साहिबगंज . नमामी गंगे योजना को लेकर भवन प्रमंडल के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह व नगर विकास सचिव अजय सिंह मंगलवार को साहिबगंज आयेंेगे. यह जानकारी डीसी उमेश प्रदास सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों सचिव साहिबगंज व राजमहल के गंगा तटों का निरीक्षण करेंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

साहिबगंज . नमामी गंगे योजना को लेकर भवन प्रमंडल के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह व नगर विकास सचिव अजय सिंह मंगलवार को साहिबगंज आयेंेगे. यह जानकारी डीसी उमेश प्रदास सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों सचिव साहिबगंज व राजमहल के गंगा तटों का निरीक्षण करेंगे.