नो इंट्री जोन में लगातर कर रही है बस प्रवेश, पुलिस मौन
फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरश्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए शिवगंगा तट के चारों ओर बसों का प्रवेश निषेध है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए बमबम बाबा पथ के मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के निकट पुलिस बलों […]
फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरश्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए शिवगंगा तट के चारों ओर बसों का प्रवेश निषेध है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए बमबम बाबा पथ के मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के निकट पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. बावजूद शिव गंगा के चारों ओर छोटी-बड़ी गाडि़यों का प्रवेश लोगों के लिए पहेली बनती जा रही है. यहां पर 24 घंटे पुलिस रहती है. फिर भी गाडि़यों को आना-जाना अनवरत जारी रहता है. इससे शिवगंगा के चारों ओर आवागमन प्रभावित हो जाता है. इसका खामियाजा श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों को भी उठाना पड़ता है. इस सड़क के किनारे मातृ मंदिर व पं विनोदानंद झा आदि दो बालिका उच्च विद्यालय है. आवागमन प्रभावित होने से लड़कियों का विद्यालय जाना दूभर हो जाता है. एक ओर सरकार लड़कियों को पढ़ाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है. वहीं दूसरी ओर यातायात के कारण लड़कियों की परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है.