खुलेआम घूम रहे हैं संवेदक से मारपीट-छिनतई कांड के आरोपित

संवाददाता, देवघरदेवघर-रिखिया मार्ग स्थित डहरी पुल निर्माण कार्य के संवेदक के साथ मारपीट-छिनतई करने के मामले के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. संवेदक का आरोप है कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. मामले को लेकर संवेदक ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 43/15 दर्ज कराया था. मामले में बजरंगी महथा सहित लखन महथा, तूफान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

संवाददाता, देवघरदेवघर-रिखिया मार्ग स्थित डहरी पुल निर्माण कार्य के संवेदक के साथ मारपीट-छिनतई करने के मामले के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. संवेदक का आरोप है कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. मामले को लेकर संवेदक ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 43/15 दर्ज कराया था. मामले में बजरंगी महथा सहित लखन महथा, तूफान महथा, संजय गुप्ता व अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने बजरंगी को कचहरी परिसर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब तक पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी. आरोपितों पर संवेदक द्वारा नगदी दो लाख रुपया सहित लाइसेंसी राइफल-गोली छीनने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद पांच गोली व लाइसेंसी राइफल उसके घर से बरामद किया था. संवेदक का कहना है कि उनसे छिनतई की गयी 15 गोली व रुपया पुलिस ने बरामद क्यों नहीं किया. नये एसपी से उन्होंने इस कांड के बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी कराने व रुपया-गोली बरामद कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version