बाबा मंदिर थाना बनने का काम शुरू 0000000

फोटो दिनकर के फोल्डर में री नेम है.कैप्सन : क्लॉक रूम को तोड़ते दो मजदूर- शिवगंगा पश्चिमोत्तर दिशा में बनेगा बाबा मंदिर थाना-एनआरइपी बना रही है 7.18 लाख की लागत से थाना-क्लॉक रूम तोड़ने का काम शुरू-आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंदिर थानासंवाददाता, देवघरइस महीने के अंत तक पाठक धर्मशाला से बाबा मंदिर थाना हट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 12:06 AM

फोटो दिनकर के फोल्डर में री नेम है.कैप्सन : क्लॉक रूम को तोड़ते दो मजदूर- शिवगंगा पश्चिमोत्तर दिशा में बनेगा बाबा मंदिर थाना-एनआरइपी बना रही है 7.18 लाख की लागत से थाना-क्लॉक रूम तोड़ने का काम शुरू-आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंदिर थानासंवाददाता, देवघरइस महीने के अंत तक पाठक धर्मशाला से बाबा मंदिर थाना हट जायेगा. यह शिवगंगा के पश्चिमोत्तर तट स्थित महाकाल भैरव मंदिर के सामने क्लॉक रूम में शिफ्ट हो जायेगा. इसे एनआरइपी द्वारा 7.18 लाख की लागत से बनाया जा रहा है. क्लॉक रूम को तोड़ कर थाना के अनुरूप बनाने का काम शुरू हो चुका है. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें थानेदार कक्ष, सिरिस्ता, बैरक, वायरलेस कक्ष, पुलिस बैरक, शौचालय, कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, अतिथि कक्ष रहेगा. इसमें कुल चार रूम होगा. इसके अलावा पुलिस बैरक, हाजत होगा. अभियंता कामेश्वर झा ने बताया कि एनआरइपी के द्वारा बनाया जा रहा है. पुराने भवन को सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ चार रूम, एक पुलिस बैरक, शौचालय व हाजत निर्माण का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके लिए विभाग की ओर से 7.18 लाख रुपये का प्राक्कलन बना है.

Next Article

Exit mobile version