मुख्य सचिव व मनरेगा आयुक्त की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरमुख्य सचिव राजीव गौबा व मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मनरेगा की समीक्षा की. इस दौरान देवघर में मनरेगा के लबर बजट की इंट्री का जायजा लिया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मनरेगा लेबर बजट का सही मापदंडों के अनुसार तैयार करने […]
फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरमुख्य सचिव राजीव गौबा व मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मनरेगा की समीक्षा की. इस दौरान देवघर में मनरेगा के लबर बजट की इंट्री का जायजा लिया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मनरेगा लेबर बजट का सही मापदंडों के अनुसार तैयार करने व इसे क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गयी कि नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा कन्वरजेंस के तहत लगभग 10 हजार योजनाओं का चयन किया गया है. इसमें सभी विभागों को जोड़ा गया है. मनरेगा कन्वरजेंस में लेबर बजट मापदंडों के अनुरुप तैयार किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चालू वित्तीय वर्ष में लंबित योजनाओं को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. खर्च की राशि भी बढ़ाने को कहा गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी संजय कुमार सिंह, विशंभर पटेल, मनरेगा कर्मी मनोज राय व संतोष दुबे आदि थे.