राज्य सरकार ने बजट पारित किया है, जल्द मिल सकता हैआवंटन : सीएस
संवाददाता, देवघर हाल के दिनों में राज्य सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया है. नई सरकार से लोगों को काफी उम्मीद हैं, उम्मीद है बजट के प्रारूप के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में सेवारत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के बकाये वेतन को लेकर फंड का आवंटन कर दे. इससे सभी के वेतन की समस्या दूर […]
संवाददाता, देवघर हाल के दिनों में राज्य सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया है. नई सरकार से लोगों को काफी उम्मीद हैं, उम्मीद है बजट के प्रारूप के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में सेवारत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के बकाये वेतन को लेकर फंड का आवंटन कर दे. इससे सभी के वेतन की समस्या दूर हो जाय. उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने दी. उन्होंने बताया कि, जिले के विभिन्न अस्पतालों में सेवारत कई चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है. यह बड़ी चिंता की बात है. मेरे स्तर से विभागीय मुख्यालय में लगातार पत्राचार किया जा रहा है. मगर अब तक निदान न निकलने से सीएस भी निराश चल रहे थे. मगर बजट पारित होने से उन्हें आशा जगी है. बतातें चलें कि, सदर अस्पताल व जिले के कई अस्पतालों में कार्यरत दर्जनों चिकित्सक व सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों को कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है.