पुलिस ने 35 लीटर देशी महुआ शराब बरामद, दो पर प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने गांव के दुर्गा हांसदा के घर से 20 व कलू हांसदा के घर से 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 7:43 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह:

जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने गांव के दुर्गा हांसदा के घर से 20 व कलू हांसदा के घर से 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया. थाना के एसआइ अमरनाथ मांझी ने थाना में आवेदन देकर आरोपी दुर्गा हांसदा व कलु हांसदा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. दर्ज मामले में कहा है कि, शुक्रवार की शाम को गश्ती के दौरान वरीय पदाधिकारी के माध्यम से आरोपी द्वारा घर में अवैध रूप से देशी महुआ शराब बना कर बिक्री करने की सूचना मिली. छापेमारी में आरोपी के घर से प्लास्टिक गैलन व बोतल से 35 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब बना कर बेचा जाता है. इससे असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version