प्रखंड प्रसार सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ निगरानी में केस दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्देश पर दर्ज हुआ केस रांची: निगरानी ब्यूरो थाना में मंगलवार को परमानंद प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. वह पूर्व में गोड्डा जिला में प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. लेकिन वर्तमान में निलंबित है. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्देश पर दर्ज हुआ केस रांची: निगरानी ब्यूरो थाना में मंगलवार को परमानंद प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. वह पूर्व में गोड्डा जिला में प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. लेकिन वर्तमान में निलंबित है. यह जानकारी निगरानी एसएसपी विपुल शुक्ला ने दी. निगरानी एसपी के अनुसार सरकार के निर्देश पर परमानंद प्रसाद की संपत्ति की आरंभिक जांच शुरू हुई थी. प्रारंभिक जांच के दौरान परमानंद प्रसाद से 1977- 78 से लेकर 2006 तक की आय- व्यय की विवरणी प्राप्त की गयी है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि परमानंद प्रसाद ने अपनी आय से 8.50 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच पूरी कर सरकार से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी थी. सरकार से अनुमति मिलते ही मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version