देवघर. अलग-अलग सड़क हादसे में एक आठवीं क्लास की स्कूली छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह पर घायल भुरभुरा मोड़ निवासी छात्रा प्रियंका कुमारी सहित रानी कोठी निवासी डेजी झा व बरमसिया मुहल्ला निवासी चंदन महथा को अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि प्रियंका स्कूल बस से उतरने के दौरान फिसल कर गिर गयी थी. तीनों के इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
अलग-अलग सड़क हादसे में छात्रा सहित तीन घायल
देवघर. अलग-अलग सड़क हादसे में एक आठवीं क्लास की स्कूली छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह पर घायल भुरभुरा मोड़ निवासी छात्रा प्रियंका कुमारी सहित रानी कोठी निवासी डेजी झा व बरमसिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है