वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नगर निगम के कार्यों की समीक्षा

संवाददाता, देवघर सूबे के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देवघर नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की. समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद देवघर नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा को निर्देश दिया गया कि निगम क्षेत्र में खराब पड़े 74 चापानल को यथाशीघ्र मरम्मत करा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

संवाददाता, देवघर सूबे के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देवघर नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की. समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद देवघर नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा को निर्देश दिया गया कि निगम क्षेत्र में खराब पड़े 74 चापानल को यथाशीघ्र मरम्मत करा कर चालू करायें. नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई पर जोर देते हुए नागरिकीय सुविधा उपलब्ध कराने पर भी नगर विकास सचिव ने जोर दिया. सीइओ ने मरम्मत सहित अन्य कार्यों को पूरा कराने के लिए 34 लाख रुपये उपलब्ध कराने की भी मांग की.