अपर उपायुक्त ने की सीओ के साथ बैठक
संवाददाता, देवघरमंगलवार को अपर उपायुक्त भगवान झा की अध्यक्षता में भूमि व राजस्व की बैठक हुई. बैठक में देवघर जिले में लैंड बैंक बनाने को लेकर समीक्षा की गयी. अपर उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर लैंड बैंक की रिपोर्ट सौंपें. लैंड बैंक में सरकारी, गैर मजरुआ, खास, झाड़ी […]
संवाददाता, देवघरमंगलवार को अपर उपायुक्त भगवान झा की अध्यक्षता में भूमि व राजस्व की बैठक हुई. बैठक में देवघर जिले में लैंड बैंक बनाने को लेकर समीक्षा की गयी. अपर उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर लैंड बैंक की रिपोर्ट सौंपें. लैंड बैंक में सरकारी, गैर मजरुआ, खास, झाड़ी व परती कदीम जमीन शामिल रहेगा. बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भूमि हस्तांतरण के लंबित मामले को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया गया. कृषि गणना के कार्य प्रगति पर अपर उपायुक्त ने असंतोष जताया. उन्होंने समय सीमा के अंदर कृषि गणना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश सभी सीओ को दिया. बैठक में मार्च के अंत तक राजस्व का लक्ष्य पूरा करने को कहा गया. बैठक में भूमि अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, देवघर सीओ शैलेश कुमार, मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी समेत सभी अंचल के सीओ मौजूद थे.