संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव की तैयारी इन दिनों धीमा पड़ गया है. वार्डों में ओबीसी के आरक्षण की प्रक्रिया समेत कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित है. दरअसल जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी इंदु गुप्ता अस्वस्थ हैं. इस कारण पिछले कुछ दिनों से वे छुट्टी पर गयीं है. ऐसी परिस्थिति में पदाधिकारी के नहीं रहने कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा है. निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. पिछले दिनों वार्डों में ओबीसी के आंकड़ों पर प्राप्त आपत्ति को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजना था. लेकिन यह कार्य अब तक अटका है. मालूम हो कि 19 मार्च को नगर निगम के वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा व अप्रैल-मई के बीच नगर निगम का चुनाव होना है. उस अनुसार तैयारी काफी धीमा है. …………..’ पंचायतीराज पदाधिकारी के छुट्टी का आवेदन प्राप्त हुआ है. नगर निगम चुनाव की तैयारी पर नजर है. पंचायतीराज पदाधिकारी के छुट्टी से लौटते ही 10-15 दिनों के अंदर निगम चुनाव की सारी तैयारियों को निर्धारित समय के अंदर पूरा कर लिया जायेगा’- अमीत कुमार, डीसी, देवघर
BREAKING NEWS
छुट्टी पर पदाधिकारी, निगम चुनाव की तैयारी पड़ा धीमा
संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव की तैयारी इन दिनों धीमा पड़ गया है. वार्डों में ओबीसी के आरक्षण की प्रक्रिया समेत कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित है. दरअसल जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी इंदु गुप्ता अस्वस्थ हैं. इस कारण पिछले कुछ दिनों से वे छुट्टी पर गयीं है. ऐसी परिस्थिति में पदाधिकारी के नहीं रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement