जंगल में फेंका बोट निगम ने उठाया

संवाददाता, देवघरमानसरोवर तट के किनारे जंगल में एक सप्ताह से फेंका पड़ा बोट आखिर हटाया गया. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद निगम जागा. बोट को सुबह ही जंगल से उठाया गया. बोट के कारण राहगीरों में चर्चा का विषय बना हुआ था. इससे निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न उठाया जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 11:04 PM

संवाददाता, देवघरमानसरोवर तट के किनारे जंगल में एक सप्ताह से फेंका पड़ा बोट आखिर हटाया गया. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद निगम जागा. बोट को सुबह ही जंगल से उठाया गया. बोट के कारण राहगीरों में चर्चा का विषय बना हुआ था. इससे निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न उठाया जा रहा था. विदित हो कि हरिहर पार्क को बंद कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए पार्क को तोड़ा जा रहा है. उसका सामान जलसार पार्क में शिफ्ट किया जायेगा.