स्वास्थ्य उपनिदेशक पहुंचे सीएस कार्यालय, की जांच

फोटो अजय में कैप्सन : सदरर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में डीएस से पूछताछ करते स्वास्थ्य उपनिदेशक – सरकार ने दिये थे जांच के आदेश – अन ऑथोराइज्ड तरीके से सीएस कार्यालय के क्वार्टर में कब्जा जमाये हुए हैं – शिकायत की जांच करने पहुंचे थे उपनिदेशक संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडी(एच) डॉ जेपी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:04 AM

फोटो अजय में कैप्सन : सदरर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में डीएस से पूछताछ करते स्वास्थ्य उपनिदेशक – सरकार ने दिये थे जांच के आदेश – अन ऑथोराइज्ड तरीके से सीएस कार्यालय के क्वार्टर में कब्जा जमाये हुए हैं – शिकायत की जांच करने पहुंचे थे उपनिदेशक संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडी(एच) डॉ जेपी सिंह मंगलवार को देवघर ़स्थित राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने विभाग की ओर से तैयार नये भवन में अन-ऑथोराइज्ड( बिना स्वीकृत्ति) तरीके से रह रहे लोगों के विषय में आवश्यक पड़ताल किया. जांच के क्रम में कई स्वास्थ्य कर्मी गलत ढंग से नये भवन में निवास कर रहे हैं. ऐसे में आरडीडी (एच) ने जांच के बाद निर्धारित हाउस रेंट के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों को क्वार्टर आवंटित किये जाने का निर्देश सीविल सर्जन को दिया है. इसके बाद आरडीडी श्री सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुभान मुर्मू से मिल कर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो व स्वास्थ्य उपनिदेशक के कार्यालय के कई कर्मचारी उपस्थित थे. ज्ञात हो देवघर के हरिपद नामक एक व्यक्ति ने सरकार व प्रशासन को मामले की लिखित शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version