देवघर: प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम सहित मध्याह्न् भोजन व सिविल वर्क की समीक्षा मंगलवार को उपायुक्त अमीत कुमार ने समाहरणालय में की. डीसी ने कहा कि मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम से संबंधित शिकायत लगातार मिल रही है, इसलिए अब प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की दीवार पर टॉल फ्री नंबर अंकित कराये.
इस टॉल फ्री नंबर पर लोग सीधे विभाग को शिकायत कर सकते हैं. एमडीएम की नियमित रिपोर्ट नहीं दिये जाने की वजह से सभी बीआरपी के मार्च माह के मानदेय पर रोक लगा दी गयी.
एमडीएम की सफलता के लिए प्रतिदिन सीआरपी को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट संग्रह करने का निर्देश दिया गया. यह रिपोर्ट को सीआरपी उसी दिन बीआरपी को, बीआरपी अपने स्तर से बीइइओ को, बीइइओ डीएसइ को व डीएसइ डीसी को अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. कस्तूरबा गांधी विद्यालय देवघर का लंबित सिविल वर्क 10 दिन के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया. निर्धारित अवधि तक कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में एजेंसी को काली सूची में डालने का निर्देश दिया.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय करौं का सिविल वर्क का पांच लाख रुपये का लेखा-जोखा नहीं मिलने पर सहायक अभियंता को फटकार लगायी गयी तथा जांच कर 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने तथा राशि का पता नहीं चलने पर जवाबदेह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां शिक्षादान कार्यक्रम का संचालन हो रहा है, उस विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायें. बैठक में डीएसइ के अलावा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन आदि उपस्थित थे.