सिपाही नियुक्ति का परिणाम नहीं आने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश
फोटो : सुभाष में जैप के नाम सेसंवाददाता, देवघरझारखंड सरकार द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2011 के तहत जैप में सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके तहत देवघर के कई अभ्यर्थियों ने जैप-2, जैप-6 व जैप-7 में दौड़ व लिखित परीक्षा की प्रक्रिया 2013 में पूरी की थी. अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति की […]
फोटो : सुभाष में जैप के नाम सेसंवाददाता, देवघरझारखंड सरकार द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2011 के तहत जैप में सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके तहत देवघर के कई अभ्यर्थियों ने जैप-2, जैप-6 व जैप-7 में दौड़ व लिखित परीक्षा की प्रक्रिया 2013 में पूरी की थी. अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हुए दूसरे वर्ष बीतने जा रहा है, बावजूद सरकारी अब तक परीक्षा का परिणाम नहीं दे पायी है. यह राज्य के अभ्यर्थियों के साथ धोखेबाजी है. सरकार के इस रवैये के खिलाफ बुधवार को इंडोर स्टेडियम के समक्ष अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों में ललन सिंह, रामदेव कुमार, अमर कुमार दास, रुपेश दास, कुंदन दास, बबन दास, लखन दास, मुखमलाल दास, रामदेव यादव, कारु यादव, चंदन यादव, कामू सिंह, नुनू पूजहर व प्रदीप मरांडी आदि है.