चैती छठ पूजा समिति की बैठक में कमेटी गठित

-जीतू कसेरा बने अध्यक्ष, दीनानाथ कर्मकार महामंत्री -शिवगंगा घाटों की होगी साफ -सफाई-आकर्षक विद्युत सज्जा से सजेगा शिवगंगा आस-पाससंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में चैती छठ पूजा श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहर के शिव गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

-जीतू कसेरा बने अध्यक्ष, दीनानाथ कर्मकार महामंत्री -शिवगंगा घाटों की होगी साफ -सफाई-आकर्षक विद्युत सज्जा से सजेगा शिवगंगा आस-पाससंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में चैती छठ पूजा श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहर के शिव गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसको लेकर चैती छठ पूजा सेवा समिति तैयारी में जुट गयी है. समिति की ओर से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क कच्चा दूध, दीप, घी, धूप आदि पूजन सामग्री दी जायेगी. इसको लेकर समिति की महती बैठक हुई. इसमें सफल संचालन हेतु कमेटी का गठन किया गया. इसमें रवींद्र नाथ, नंद किशोर गुप्ता, उमा शंकर नरौने को संरक्षक, जीतू कसेरा को अध्यक्ष, दीनानाथ कर्मकार को महामंत्री, गोपाल केसरी को कोषाध्यक्ष, मोनू केसरी, मणि शंकर केसरी, विष्णु कुमार गुप्ता, रवि झा को उपाध्यक्ष, पिंटू केसरी सह कोषाध्यक्ष, गोविंद केसरी, राजा राम केसरी, टिंकू केसरी, पप्पू केसरी, राजा श्रृंगारी, रवि गुप्ता को सचिव मनोनीत किया गया. इस संबंध में उपाध्यक्ष उमा शंकर नरौने ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर शिवगंगा घाटों की साफ -सफाई की जायेगी. उसे आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा. इसे सफल बनाने में समिति के सदस्य जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version