अब विदेशों में बैठे बाबा के भक्त मंदिर को दे सकेंगे दान

– प्रबंधन बोर्ड भारत सरकार के गृह मंत्रालय में आवेदन भेजने की कर रही है तैयारी- सावन के पूर्व ही मंदिर का एफसीआरए के तहत हो जायेगा रजिस्ट्रेशनप्रतिनिधिदेवघर : बाबा बैद्यनाथ के विदेशी भक्त घर बैठे बाबा मंदिर को दान दे सकेंगे. इसके लिये अब नियमों को सरल बनाया जा रहा है. बाबा मंदिर प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

– प्रबंधन बोर्ड भारत सरकार के गृह मंत्रालय में आवेदन भेजने की कर रही है तैयारी- सावन के पूर्व ही मंदिर का एफसीआरए के तहत हो जायेगा रजिस्ट्रेशनप्रतिनिधिदेवघर : बाबा बैद्यनाथ के विदेशी भक्त घर बैठे बाबा मंदिर को दान दे सकेंगे. इसके लिये अब नियमों को सरल बनाया जा रहा है. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड प्रकिया में जुट गयी है. बोर्ड ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को आवेदन भेजा है. बोर्ड ने एफसीआरए (फॉरेन करेंसी रेजूलेशन एक्ट) के तहत सुविधा देने की मांग की है. इसके लिये आवश्यक शुल्क दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है. इससे विदेशों में बैठे भक्तों के द्वारा भेजी गयी दान की राशि मंदिर के खाते में भारतीय करेंसी में तब्दील हो कर सीधे जमा हो जायेगी. क्या होगा लाभमंदिर प्रभारी बीके झा ने बताया कि बाबा मंदिर का एफसीआरए के तहत रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद विदेशों से आये दान (विदेशी करेंसी) अब मंदिर के खाते में सीधे भारतीय रुपये में परिवर्तित होकर जमा हो जायेगी. पूर्व में विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपये में परिवर्तित कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वर्तमान समय में भी बाबा मंदिर की ओर से विदेशी रुपये को भारतीय करेंसी में परिर्वतन कराने के लिये मामला महीनों से प्रोसेस में है. वहीं दान पात्र से निकले कुछ विदेशी नोट अब भी मंदिर में पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version