जिला परिषद करती है नियमों की अनदेखी : मुखिया
देवघर : कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) से 10 तालाबों के चयन में लगे गड़बड़ी के आरोप का टाभाघाट के मुखिया राकेश रंजन बुलबुल ने भी समर्थन किया है. मुखिया ने कहा कि देवघर में जिला परिषद पंचायतीराज के विकास में अक्सर बाधक बनने का काम करती रही है. तालाबों के चयन में जिला परिषद की […]
देवघर : कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) से 10 तालाबों के चयन में लगे गड़बड़ी के आरोप का टाभाघाट के मुखिया राकेश रंजन बुलबुल ने भी समर्थन किया है. मुखिया ने कहा कि देवघर में जिला परिषद पंचायतीराज के विकास में अक्सर बाधक बनने का काम करती रही है. तालाबों के चयन में जिला परिषद की बैठक में सदन संचालन के दौरान ध्वनि स्वर से प्रस्ताव पारित होना चाहिए. लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सीधे सूची विभाग को उपलब्ध करा दी. यह पंचायतीराज व्यवस्था की अवहेलना है. वर्तमान में 13वां वित्त आयोग से जिला परिषद द्वारा लगाये जा रहे चापानलों में भी ग्राम सभा की अनदेखी हुई है. बगैर ग्राम सभा किये मनमाने ढंग से चापानल के स्थल का चयन किया गया व जिला परिषद से पारित कर दी गयी है. अब राशि की बंदरबांट की तैयारी चल रही है. बुलबुल ने कहा कि चाव वर्ष पूर्व भी मैंने देवघर जिला परिषद के कार्यशैली पर सवाल उठाया था, अब उनके जिप सदस्य ही सवाल खड़े करने लगे हैं.