थाने में दर्ज कराया गुमषुद्गी का मामला
सारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत गोरेमारा निवासी अरविंद कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपनी मां के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ आवेदन में कहा गया है कि उनकी मां रेखा देव्या 45 वर्ष जिसकी दिमागी हालत कमजोर है. आठ मार्च को सुबह आठ बजे घर से निकली है लेकिन अबतक […]
सारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत गोरेमारा निवासी अरविंद कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपनी मां के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ आवेदन में कहा गया है कि उनकी मां रेखा देव्या 45 वर्ष जिसकी दिमागी हालत कमजोर है. आठ मार्च को सुबह आठ बजे घर से निकली है लेकिन अबतक वापस नहीं आयी. परिजनों ने पुलिस से खोज करने की गुहार लगायी है.