profilePicture

अब थानेदार भी प्रतिदिन करेंगे गश्ती

देवघर: एसपी प्रभात कुमार ने विभिन्न थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर कांड, वारंट व कुर्की आदि का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये कई नयी योजनाओं का शेयर कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि जुलाई महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 9:15 AM

देवघर: एसपी प्रभात कुमार ने विभिन्न थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर कांड, वारंट व कुर्की आदि का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये कई नयी योजनाओं का शेयर कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि जुलाई महीने की रिपोर्टिग केस आदि की समीक्षा कर शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. लंबित वारंट, कुर्की व पुराने मामलों को सलटाने के लिये श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिये सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व डीएसपी को निर्देश जारी किया गया है.

टाउनशिप एरिया में गश्ती कड़ा करने का निर्देश दिया गया है. खास कर नगर, कुंडा, जसीडीह, मोहनपुर, मधुपुर, चितरा, पालोजोरी, सारठ, करौं व अन्य थानेदारों को खुद गश्ती पर निकलने को निर्देशित किया गया है. इससे जहां अपराध पर अंकुश लगेगा. वहीं जनता के बीच पुलिस का अच्छा संदेश भी जायेगा. मौके पर पीपी व एपीपी को बुलाकर केस-मुकदमे के लीगल मेटर भी विचार-विमर्श किया गया.

नक्सल प्रभावित गांव का तैयार होगा डाटा-बेस
एसपी ने क्राइम मीटिंग में नक्सल प्रभावित इलाके के थाना प्रभारियों को गांवों का डाटा-बेस्ट तैयार कराने का निर्देश दिया है. खास कर जसीडीह, मोहनपुर, मारगोमुंडा, देवीपुर थाना प्रभारियों को एसपी ने कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है. गांव के कौन ग्रामीण नक्सलियों को सहयोग कर रहे हैं. उसकी गतिविधियों पर ध्यान देने को कहा है. साथ ही नक्सल प्रभावित गांव में पहुंच कर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. ऐसे ग्रामीणों की गतिविधियों में हर महीने क्या बदलाव आ रहा है. इस पर भी निगरानी का निर्देश दिया है.

भादो मेले पर भी हुई चर्चा
अपराध समीक्षा बैठक में भादो मेले पर भी विशेष रुप से चर्चा की गयी. एसपी ने कहा श्रावणी मेला समाप्ति के कगार पर है. भीड़ होने से अगर अरघा हटाया जायेगा तो भीड़ कैसे कंट्रोल करना है, इस पर विचार-विमर्श किया गया. पुलिस की तरफ से भादो मेले में भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं को सुलभ तरीके से बाबा का दर्शन कराया जायेगा. इसके लिये मंदिर व रुट लाइनिंग में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, मधुपुर एसडीपीओ वरुण कुमार, डीएसपी मुख्यालय जगदीश राम सहित सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version