गंदगी फैलानेवालों से फरवरी में वसूला ढाई लाख जुर्माना

मधुपुर: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का असर अब रेलवे में भी दिखाई पड़ने लगा है. रेलवे प्रशासन ने परिसर को गंदा करने और थूकने या गंदगी फैलाने के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत मधुपुर, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, दुमका समेत आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों ने गत फरवरी माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:47 AM

मधुपुर: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का असर अब रेलवे में भी दिखाई पड़ने लगा है. रेलवे प्रशासन ने परिसर को गंदा करने और थूकने या गंदगी फैलाने के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत मधुपुर, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, दुमका समेत आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों ने गत फरवरी माह में दो लाख 54 हजार 600 रुपया जुर्माना वसूल किया. जुर्माना की उक्त राशि सिर्फ थूकने व गंदा करने के एवज में रेलवे ने वसूल किया है.

इसके अलावे फरवरी में रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चला कर 10,380 यात्रियों से 68.66 हजार जुर्माना वसूल किया गया.

कहते हैं अधिकारी

स्टेशन परिसर की सफाई रखना रेल प्रशासन के अलावा आम यात्रियों की भी जिम्मेवारी है. सूचना व हिदायत के बाद भी जो लोग स्टेशन परिसर में थूकेंगे या अन्य तरीके से गंदगी फैलायेंगे उसके खिलाफ रेल प्रशासन अब सख्ती से निपटेगी.

बी मुमरू,

पीआरओ, रेल मंडल

Next Article

Exit mobile version