यह घटना देवघर अचंल क्षेत्र के संग्राम लौढ़िया गांव की है. पेंशनधारियों ने डीसी देवघर से अपनी पीड़ा को आवेदन के माध्यम से रखा है और निजात दिलाने की याचना की है. साथ ही लापता घोषित करने वाले कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है.
Advertisement
प्रशासनिक रिपोर्ट में आठ पेंशनधारी लापता, पेंशन के लिए लगायी गुहार
देवघर: आठ लापता पेंशनधारियों को प्रशासनिक रिपोर्ट में लापता घोषित कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ करीब 12 माह से इन आठों को नसीब नहीं है. दो जून रोटी को पेंशनधारी लालयित हैं. बुढ़ापे व बेसहारे को जिस पेंशन पर आस थी, वह निराशा में तब्दील होती […]
देवघर: आठ लापता पेंशनधारियों को प्रशासनिक रिपोर्ट में लापता घोषित कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ करीब 12 माह से इन आठों को नसीब नहीं है. दो जून रोटी को पेंशनधारी लालयित हैं. बुढ़ापे व बेसहारे को जिस पेंशन पर आस थी, वह निराशा में तब्दील होती जा रही है. अंचल कार्यालय देवघर का चक्कर लगाते-लगाते सबों के तलवे घिस गये हैं, पर सुधि किसी ने नहीं ली है.
क्या उल्लेख है आवेदन में : उपरोक्त आठों पेंशनधारी दलित समुदाय से आते हैं. सबों को सरकार की ओर से पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था. इधर तकरीबन एक साल से पेंशन से वंचित हैं. अंचल कार्यालय व हल्का कर्मचारी से कई बार संपर्क के बाद भी सकारात्मक अश्वासन नहीं मिला तो डीसी को आवेदन दिया. महेंद्र महरा ने बताया कि इन आठों को लापता घोषित बगैर स्थल जांच किये कर दिया गया है. सभी पेंशनधारियों ने आधार कार्ड भी कार्यालय को जमा कर दिया है, फिर भी पेंशन के लिए भटक रहा है.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में देवघर अंचल के अंचलाधिकारी शैलेस कुमार कहते हैं कि भौतिक सत्यापन के समय जिन पेंशनधारियों ने आधार कार्ड प्रस्तुत नहीं किया था और न किसी प्रकार की जानकारी से अवगत कराया था, के बारे में रिपोर्ट लापता की हुई थी. बाद में अपने स्तर से पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कराया गया जिसे सही पाकर पुन: पेंशन चालू करने के लिए कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement