गिरफ्तारी के लिए नप अध्यक्ष के घर पुलिस ने की छापेमारी

मधुपुर: भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण के घर घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ के नामजद आरोपित संजय यादव व उनके तीन भाइयों की गिरफ्तारी के लिए मधुपुर पुलिस ने एसडीपीओ वीके चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी की. पुलिस आरोपितों की तलाश में कालीपुर टाउन स्थित नप अध्यक्ष के आवास गयी, लेकिन छापामारी के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:49 AM
मधुपुर: भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण के घर घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ के नामजद आरोपित संजय यादव व उनके तीन भाइयों की गिरफ्तारी के लिए मधुपुर पुलिस ने एसडीपीओ वीके चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी की.

पुलिस आरोपितों की तलाश में कालीपुर टाउन स्थित नप अध्यक्ष के आवास गयी, लेकिन छापामारी के दौरान नप अध्यक्ष संजय यादव व उनके तीन भाई जय यादव, विजय यादव व अजय यादव घर में नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस वापस लौट आयी. टीम में थाना प्रभारी जयराम प्रसाद व अन्य पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे.

क्या है मामला : नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव व भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण के बीच गत पांच मार्च को गांधी चौक में हाथापाई हुई थी. आरोप है कि इसके बाद श्री यादव के भाइयों ने अवनी के घर घुस कर मारपीट, र्दुव्‍यवहार व तोड़फोड़ किया था. इसको लेकर अवनी भूषण ने नप अध्यक्ष समेत उनके तीन भाइयों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. दूसरे पक्ष से संजय यादव के चालक ने भी अवनी समेत दो के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version