आरमित्रा स्कूल परिसर में खादी मेला 16 से

फोटो आरमित्रा ग्राउंड का. कैप्सन : मेले की तैयारी – 150 से अधिक स्टॉल लगेंगे – पीएमइजीपी के ऋ ण कर्ता भी अपने उत्पादों की लगायेंगे प्रदर्शनी -चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश संवाददाता, देवघर आरमित्रा प्लस टू स्कूल ग्राउंड परिसर में एक पखवारा तक चलने वाले राज्य स्तरीय खादी मेले की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

फोटो आरमित्रा ग्राउंड का. कैप्सन : मेले की तैयारी – 150 से अधिक स्टॉल लगेंगे – पीएमइजीपी के ऋ ण कर्ता भी अपने उत्पादों की लगायेंगे प्रदर्शनी -चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश संवाददाता, देवघर आरमित्रा प्लस टू स्कूल ग्राउंड परिसर में एक पखवारा तक चलने वाले राज्य स्तरीय खादी मेले की शुरुआत 16 मार्च से होगी. खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आयोजित यह मेला 30 मार्च तक चलेगा. मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों होना प्रस्तावित है. उद्घाटन समारोह में खादी आयोग के चेयरमैन जयनंदु सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. मेले को लेकर आयोग की ओर से जोरदार तैयारियां चल रही है. मेले में 150 से अधिक स्टॉल लगेंगे. ़इसमें पीएमइजीपी के ऋ णकर्ता अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायेंगे. यह जानकारी केवीआइसी के राजीव रंजन ने दी है. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश : खादी मेले के दौरान काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर मुख्य असैनिक चिकित्सा पदाधिकारी(सीएस) से एंबुलेंस सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात कही गयी है. ताकि मेले में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो.

Next Article

Exit mobile version