9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुचित इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत

– ममता वाहन के परिचालन ठप रहने से उत्पन्न हुई क्षेत्र में समस्या – समुचित चिकित्सा के अभाव में जच्चा-बच्चा की हो गयी मौत प्रतिनिधि. मारगोमुंडाप्रखंड के खम्हारबाद निवासी रंजीत पंडित की पत्नी देवी देवी(22) शुक्रवार की दोपहर से प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इस बीच क्षेत्र ममता वाहन संचालकों के परिचालन ठप रखने […]

– ममता वाहन के परिचालन ठप रहने से उत्पन्न हुई क्षेत्र में समस्या – समुचित चिकित्सा के अभाव में जच्चा-बच्चा की हो गयी मौत प्रतिनिधि. मारगोमुंडाप्रखंड के खम्हारबाद निवासी रंजीत पंडित की पत्नी देवी देवी(22) शुक्रवार की दोपहर से प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इस बीच क्षेत्र ममता वाहन संचालकों के परिचालन ठप रखने के कारण कोई भी ममता वाहन पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाने के लिए नहीं मिला. इस बीच गर्भवती की स्थिति बिगड़ती चली गयी. अंतत : नतीजा यह हुआ कि प्राइवेट वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस घटना में नवजात की भी मौत गर्भ में ही हो गयी. इससे पूर्व क्षेत्र की एएनएम जूली कुमारी को पीडि़त परिवार ने फोन से ममता वाहन के लिए संपर्क साधा. सूचना मिलते ही एएनएम स्वयं गर्भवती के घर पहुंची. प्रसूता की हालत नाजुक देख उसे फौरन देवघर सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. उसने अपने स्तर से ममता वाहन संचालकों से संपर्क साधा. लेकिन क्षेत्र में ममता वाहन सेवा बंद रहने के कारण निजी वाहन से देवघर ले जाया गया. देवघर पहुंचने के क्रम में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ज्ञात हो बीते दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में ममता वाहन का परिचालन ठप है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए पीएचसी प्रभारी डॉ रवि रंजन से उनके नंबर -9973954796 पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया. मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें