राज्यस्तरीय वाद-विवाद के लिए दो छात्र व दो छात्रा का चयन

फोटो सुभाष की. – प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग- डीइओ एवं डीएसइ ने सफल प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र दिया- राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के टॉप-2 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे- माानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार हुआ प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदो दिवसीय जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

फोटो सुभाष की. – प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग- डीइओ एवं डीएसइ ने सफल प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र दिया- राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के टॉप-2 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे- माानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार हुआ प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदो दिवसीय जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग में तीन-तीन छात्रों का चयन किया गया. 17 मार्च को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टॉप-2 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण था. बालक वर्ग में प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीबांध सारठ के अमन कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय संग्रामलोढि़या के हिमांशु झा एवं तृतीय स्थान मध्य विद्यालय (बालक) करौं के सुमन कुमार का चयन हुआ. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां की साहेला समां, रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं की सुनीता कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर की रिचा रानी का चयन हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. निर्णायक की भूमिका में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडा के शिक्षक शिव शंकर खवाड़े एवं मध्य विद्यालय विवेकानंद की सहायक शिक्षिका श्वेता शर्मा शामिल थीं. इस मौके पर जिला जेण्डर समन्वयक आभा मंडल, डीआरपी सुनीता होरो, विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version