राम कथा लोगों में जगायेगा आध्यात्मिक विश्वास

फोटो दिनकर के फोल्डर में राम के नाम से- बीएड कॉलेज परिसर में संगीतमय राम कथा 16 मार्च सेसंवाददाता, देवघरचित्रकूट रामायण पीठ के तत्वावधान में संगीतमय रामकथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आरपीएम पूरी ने की. इसमें विलियम्स टाउन के बीएड कॉलेज परिसर में 16 मार्च से नौ दिवसीय संगीतमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में राम के नाम से- बीएड कॉलेज परिसर में संगीतमय राम कथा 16 मार्च सेसंवाददाता, देवघरचित्रकूट रामायण पीठ के तत्वावधान में संगीतमय रामकथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आरपीएम पूरी ने की. इसमें विलियम्स टाउन के बीएड कॉलेज परिसर में 16 मार्च से नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसमें रामायणाचार्य कपिल मुनि राम कथा को सरस रूप से प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष श्री पूरी ने कहा कि कथा का आयोजन शाम छह बजे रात नौ बजे तक चलेगा. इसके लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मकसद हार्द्र पीठ में सामाजिक समरसता, आध्यामिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना, मानव जीवन में सुख-शांति लाने का प्रयास, आपसी प्रेम, भेद-भाव रहित समाज, परहित की भावना का संचार व मन में आत्म विश्वास जगाना है. मौके पर महामंत्री सुरेश प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, डा मोती लाल द्वारी, डा नागेश्वर शर्मा, केके मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, अंजनि कुमार मिश्रा, ओपी मिश्रा, राधाकांत झा, गिरीश प्रसाद सिंह, श्याम किशोर सिंह, ललन राय, रामोदार सिंह, श्रीधर झा, कार्यानंद सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version