धार्मिक अनुष्ठानों से पटा रहा बाबा मंदिर परिसर
फोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा के नाम से-जय शिव से गूंजता रहा मंदिर-भक्तों का लगा रहा तांता-पहुंचे कई वीआइपी-गृह सचिव एनएन पांडेय ने किया श्रृंगार दर्शनसंवाददाता, देवघरचैत्र मास कृष्ण पक्ष नवमी को बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर 20 हजार से अधिक भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. बिहार […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा के नाम से-जय शिव से गूंजता रहा मंदिर-भक्तों का लगा रहा तांता-पहुंचे कई वीआइपी-गृह सचिव एनएन पांडेय ने किया श्रृंगार दर्शनसंवाददाता, देवघरचैत्र मास कृष्ण पक्ष नवमी को बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर 20 हजार से अधिक भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. बिहार के झाझा, जमुई, बांका, भागलपुर, मिथिलांचल आदि जगहों से आये भक्तों की संख्या अधिक थी. इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई. भक्तों से मंदिर परिसर पटा रहा. शुभ तिथि होने से भक्तों ने सत्य नारायण कथा श्रवण, गंठबंधन, शादी, मुंडन, जनेऊ आदि संस्कार कराये. इससे मंदिर परिसर के संस्कार मंडप, प्रशासनिक भवन आदि जगहों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा. शाम में श्रृंगार पूजा में भी कई वीआइपी शामिल हुए. इसमें झारखंड के गृह सचिव एनएन पांडेय भी पहुंचे. श्री पांडेय शाम में अपने परिवार के साथ आये. उन्हें मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने श्रंृगार दर्शन कराया. मौके पर मंदिर प्रबंधन बोर्ड के वरीय सदस्य सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा भी मौजूद थे.