अभिलेखागार के दो कर्मियों से सीबीआइ ने की धनबाद मेें पूछताछ
– पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद धनबाद कार्यालय बुलाया गया थासंदर्भ : देवघर भूमि घोटालासंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ की हुई तीन दिनों तक पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद अभिलेखागार के दो कर्मियों को पूछताछ के लिए धनबाद कार्यालय बुलाया गया. अभिलेखागार के दफ्तरी उमाकांत मिश्रा, प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन […]
– पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद धनबाद कार्यालय बुलाया गया थासंदर्भ : देवघर भूमि घोटालासंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ की हुई तीन दिनों तक पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद अभिलेखागार के दो कर्मियों को पूछताछ के लिए धनबाद कार्यालय बुलाया गया. अभिलेखागार के दफ्तरी उमाकांत मिश्रा, प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन राय को नोटिस भेजकर धनबाद बुलाया गया था. दोनों के कर्मियों से घंटों सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ को अहम सुराग मिले थे. बताया जाता है कि इसी आधार पर पूछताछ के लिए दोनों कर्मियों को बुलाया गया था. पिछले दिनों नयी दिल्ली से आयी सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के एक्सपर्ट ने दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ की थी. तीन दिनों के अंदर करीब 150 सवाल संदिग्धों से पूछताछ की गयी थी. बताया जाता है कि इस पूछताछ में सीबीआइ को अभिलेखागार के ताले की चाबी हेर-फेर की बातें सामने आयी थी. सीबीआइ को अनुसंधान में नयी बातें सामने आते ही टीम एक्टिव हुई व अभिलेखागार के उन सभी कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी, जिनकी डयूटी अभिलेखागार में थी. पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट एक माह बाद आयेगी. उस रिपोर्ट को सीबीआइ अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी. .