रांची में आयोजित रैली को ले चौकीदारों ने की बैठक

प्रतिनिधि,जसीडीह रांची में आयोजित होने वाली विशाल रैली को लेकर रविवार को जसीडीह थाना परिसर में झारखंड राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत के बैनर तले चौकीदारों की बैठक पंचायत के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. श्री मिर्धा ने कहा कि 18 मार्च को रांची के मोहराबादी मैदान में पूर्व सांसद व चौकीदारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह रांची में आयोजित होने वाली विशाल रैली को लेकर रविवार को जसीडीह थाना परिसर में झारखंड राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत के बैनर तले चौकीदारों की बैठक पंचायत के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. श्री मिर्धा ने कहा कि 18 मार्च को रांची के मोहराबादी मैदान में पूर्व सांसद व चौकीदारों के मसीहा राम अवधेश सिंह के नेतृत्व में झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत के बैनर तले विशाल रैली आयोजित की गयी है. इसलिए इस रैली में देवघर जिला से अधिक से अधिक पंचायत के सदस्य भाग लेकर सफल बनायें. बैठक में छतीस तुरी (जिला सचिव) सरोज सिंह (सचिव) चिगड़ तुरी, जानकी पासवान, केदार वर्णवाल, सचिन महतो, मंटू पासवान, महंगी राम,मो समीम, बालदेव राय, बंकू तुरी, रामदेव, लालो तुरी, रामदेव तांती, खोसो तुरी, वकील तुरी,सुमेश्वर राउत, अ्ररूण पासवान, पप्पु पासवान, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version