संवाददाता, देवघरहल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी के मामले में रिमांड पर लिये गये मोहनपुर प्रखंड के जमुआ गांव निवासी विजय यादव व विनय यादव से मोहनपुर थाना में कई घंटों तक पूछताछ हुई. बताया जाता है पूछताछ में कई नामों का खुलासा हुआ है. इसमें मुख्य रूप से दो नामों की पहचान पुलिस ने कर लिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में बलिया चौकी के एक व्यक्ति व दूसरा यूपी के व्यक्ति का नाम की पुष्टि हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता चला है कि पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी करने वाला गिरोह इस क्षेत्र में काफी सक्रिय है. तपोवन क्षेत्र के कुछ गांवों के कई लोगों के इसमें शामिल होने की बात पुलिस को पता चला है. पुलिस के अनुसार तेल चोरी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार विनय यादव का दामाद कृष्णा यादव के जरिये ही विनय यादव व विजय यादव इसमें जुड़ा. पूछताछ में पुलिस को कई अन्य तेली चोरी कांडों में सुराग मिला है. पुलिस अब उक्त सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पाइप लाइन से तेल चोरी की घटना हरकट्टा में भी हो चुकी है. जबकि तपोवन पहाड़ी के नजदीक भी पाइप से तेल चोरी का प्रयास किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद विनय यादव व विजय यादव को वापस मेडिकल के बाद जेल भेज दिया.
BREAKING NEWS
तेल चोरी के मामले में विजय यादव व विनय यादव का रिमांड खत्म
संवाददाता, देवघरहल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी के मामले में रिमांड पर लिये गये मोहनपुर प्रखंड के जमुआ गांव निवासी विजय यादव व विनय यादव से मोहनपुर थाना में कई घंटों तक पूछताछ हुई. बताया जाता है पूछताछ में कई नामों का खुलासा हुआ है. इसमें मुख्य रूप से दो नामों की पहचान पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement