स्टेशन व बस अड्डों में नहीं है स्वाइन फ्लू के जांच केंद्र
देवघर. देशभर के साथ-साथ झारखंड में भी स्वाइन फ्लू का प्रभाव शुरू हो गया है. गत दिनों स्वाइन फ्लू से आक्रांत हो रांची व जमशेदपुर में तीन मरीजों की मौत हो गयी थी. इस बात से राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था. बावजूद अब तक शहर के […]
देवघर. देशभर के साथ-साथ झारखंड में भी स्वाइन फ्लू का प्रभाव शुरू हो गया है. गत दिनों स्वाइन फ्लू से आक्रांत हो रांची व जमशेदपुर में तीन मरीजों की मौत हो गयी थी. इस बात से राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था. बावजूद अब तक शहर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों व टैंपो स्टैंड आदि में किसी तरह का जांच केंद्र नहीं बनाया गया है. इसी चूक का परिणाम है गुजरात से आक्रांत होकर बंपास टाउन के युवराज देवघर पहुंच गये. इस बात का खुलासा चार दिनों बाद हुआ. यह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक है. यदि जांच हुई तो इस तरह के कई मरीज यहां और हो सकते हैं.